प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (22 जनवरी) प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का ऐलान किया. इसके तहत केंद्र सरकार ने 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य रखा है.
आइये जानते हैं, क्या है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना और इसका लाभ किसे मिलेगा.
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत सरकार ने एक करोड़ घरों की छतों के ऊपर सोलर लगाने का लक्ष्य रखा है.
इसका मकसद गरीब और मध्य वर्ग के बिजली के लिए खर्च हो रहे पैसों की बचत करना है.
पीएम ने कहा कि इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा.
इस योजना का फायदा गरीब और मध्यम वर्ग को मिलने की उम्मीद की जा रही है. अभी इसी वर्ग को बिजली के बिल के तौर पर अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा खर्च करना पड़ता है.
हालांकि, पहले ये कहां लगेंगे इस पर जल्द ही सरकार रोडमैप जारी कर सकती है.