16 April 2024
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अगर आप कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो इस योजना के माध्यम से 20 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है.
यह योजना विनिर्माण, प्रसंस्करण, व्यापार या सेवा क्षेत्र में गैर-कृषि क्षेत्र में लगे आय सृजित करने वाले सूक्ष्म उद्यमों को 20 लाख रुपये तक के सूक्ष्म ऋण/ऋण की सुविधा प्रदान करती है.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए लोन सिर्फ बैंकों और ऋण देने वाली संस्थाओं के माध्यम से मिलता है, जिसमें सार्वजनिक, निजी, सहकारी, ग्रामीण बैंक और कुछ संस्थान और वित्तीय कंपनियां शामिल हैं.
हाल ही में सरकार ने इस लोन की रकम 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी है. इससे युवाओं को अपनी रूचि के काम करने के लिए अवसर मिलने के साथ ब्याज के चक्कर से मुक्ति भी मिलेगी.
इस योजना के माध्यम से रेहड़ी पटरी वालों को बैंक में बिना गारंटी के लोन मिल रहा है और इसमें 50 हजार की लिमिट बढ़ाई जाएगी. वहीं इस योजना को गांव कस्बे के लिए खोल दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लाभ को तीन श्रेणियों के तहत 'शिशु', 'किशोर' और 'तरुण' के रूप में बांटा गया है. इसके अलावा आवेदक किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको पीएम मुद्रा की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in पर जाना होगा.