कार के सनरूफ का सही इस्तेमाल जानते हैं आप?
सनरूफ पहले लग्जरी कारों में ही देखने को मिलता था. अब 10 लाख से भी कम कीमत वाली कारों में भी उपलब्ध है.
सनरूफ को खोलकर झूमते हुए बाहर निकलना और तेज रफ्तार हवा में बाहें फैलाना लोगों को काफी आकर्षित करता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फीचर का सही मायनों में क्या उपयोग है? छत खोलकर झूमने के लिए सनरूफ नहीं होते हैं.
सनरूफ न केवल कार के लुक को बेहतर बनाता है बल्कि इससे कार के केबिन को भी एयरी (हवादार) बनाने में मदद मिलती है.
इसके अलावा कार के भीतर नेचुरल एयर कंडिशन जैसा माहौल और सेल्युलर नेटवर्क को बेहतर बनाए रखने में मदद करता है.
सनरूफ का उपयोग आपातकाल के दौरान कार से बाहर निकलने के लिए 'इमरजेंसी एक्जिट' के तौर पर भी किया जा सकता है.
यदि आप इसे ठीक ढंग से ऑपरेट नहीं करते हैं तो इसके कुछ नुकसान भी हैं. बारिश में इससे पानी के भीतर आने का खतरा रहता है.
इसके अलावा, तेज हवा और आंधी के दौरान कार के भीतर धूल भी आता है, जिससे केबिन गंदा होता है.
पुराने वाहनों में सनरूफ से लीकेज की भी समस्या देखने को मिलती है, हालांकि ये काफी हद तक सनरूफ के क्वॉलिटी पर निर्भर करता है.
सनरूफ का चलन उन देशों में पहले शुरू हुआ जहां पर लोग ड्राइविंग के दौरान पर्याप्त मात्रा में सूर्य की रोशनी नहीं प्राप्त कर पाते थे.