चलती कार में अचानक ब्रेक फेल होने पर कार कंट्रोल में नहीं आती जिससे एक्सीडेंट होने का डर लगा रहता है.
कई बार ब्रेक कैलिपर्स जाम हो जाते हैं जिससे कार के ब्रेक फेल होने का खतरा रहता है.
अगर कार ड्राइव करते समय अचानक ब्रेक फेल हो जाएं तो घबराएं नहीं. सही समय पर कुछ चीजें करके आप अपनी जान बचा सकते हैं.
अगर ब्रेक को सही प्रेशर मिले तो वे दोबारा काम करने लग जाते हैं. ऐसे में ब्रेक फेल होने पर पैडल को बार-बार दबाते रहें.
ब्रेक फेल होने की स्थिति में एक्सीलेटर का बिल्कुल इस्तेमाल ना करें सिर्फ क्लच दबाएं और बैक गेयर भूलकर भी न डालें.
हेडलाइट्स, हैजार्ड लाइट्स ऑन कर दें ताकी बैटरी की पावर सप्लाई कम हो जाए और कार स्लो हो जाए.
इंडीकेटर और हेडलैंप्स-डिपर ऑन कर दें ताकि आसपास वालों को पता चल जाए कि कार आपके कंट्रोल में नहीं है.
अगर आपको आस-पास रेत या बजरी दिखाई दे रही है तो कार वहां पर ले जाने की कोशिश करें.
ब्रेक फेल होने पर कार का गेयर न्यूट्रल कर दें इससे कार की स्पीड पर असर पड़ेगा उसके बाद आप हैंडब्रेक का इस्तेमाल करके कार को रोकने की कोशिश कर सकते हैं.