सर्दियों में जब कोहरा बढ़ने लगता है तो एक्सीडेंट की कई खबरें आने लगती हैं. क्योंकि विजिबिलिटी कम होने के चलते सामने दिखने में परेशानी होती है.
Credit: Pexels
लेकिन कुछ सावधानी बरतने के साथ हम ऐसा होने से रोक सकते हैं.
Credit: Pexels
लोगों के दिमाग में सवाल आता है कि कोहरे में गाड़ी की पीली हेडलाइट सही है या सफेद.
Credit: Pexels
कोहरे में पीली लाइट सही होती है क्योंकि ये आपके पर इस तरह फोकस करती है जिससे विजिबिलिटी मिलती है. सफेद लाइट की वेवलेंथ कम होती है.
Credit: Pexels
इसके अलावा कोहरे में हेडलाइट को लो बीम पर रखें, हाई बीम पर लाइट रखने से सामने कुछ दिखाई नहीं देगा.
Credit: Pexels
कोहरे में वाहनों में लगे फॉग लैंप भी मददगार साबित होते हैं. ये कार के आगे और पीछे दोनों तरफ लगे होते हैं. इससे सड़क पर दृश्यता बढ़ती है.
Credit: Pexels