बिना धोए सफेद जूतों को फटाफट चमकाएं, आजमाएं ये हैक्स
By Aajtak.in
March 19, 2023
फैशन की दुनिया में व्हाइट शूज़ का अपना ही एक अलग ट्रेंड है. व्हाइट शूज़ पहनने से लुक में चार चांद लग जाते हैं.
व्हाइट शूज़ पहनने में तो काफी कूल लगते हैं लेकिन यह काफी जल्दी गंदे नजर आने लगते हैं. ऐसे में इन्हें बार-बार साफ किया जाए तो यह खराब हो जाते हैं.
सफेद जूतों को साफ करने के लिए और कुछ हैक्स अपना सकते हैं जिनकी मदद से आपके जूते आसानी से चमक जाएंगे और खराब भी नहीं होंगे.
बर्तन में बोरेक्स पाउडर और बेकिंग सोडा और थोड़ा गुनगुना पानी डालकर पतला पेस्ट बना लीजिए.
अब इस मिश्रण को जूतों पर लगाएं और ब्रश की मदद से हल्के हाथों से रगड़ने पर आपके जूते चमक जाएंगे.
अगर आपके शूज़ लेदर के हैं तो इसी मिश्रण को स्पौंज लगाकर जूते साफ कर लीजिए.
आप डिशवॉशर सोप को गर्म पानी में डालकर रुई की मदद से भी जूते चमका सकते हैं.
ये भी देखें
दशहरा-दिवाली पर घर जाने के लिए सस्ते में बुक करें फ्लाइट टिकट, जानें डिटेल
तत्काल टिकट बुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी वेटिंग की दिक्कत
घर बैठे बनवा सकते हैं E-Shram Card, ये है तरीका
सुबह जल्दी उठने में होती है दिक्कत तो अपनाएं ये टिप्स, सही वक्त पर खुलेगी नींद