10 Feb 2024
Credit: nbtindia.gov.in
किताब प्रेमियों के लिए उनका पसंदीदा मेला आज यानी 10 फरवरी से सजने को तैयार है. शनिवार से प्रगति मैदान में 51वें विश्व पुस्तक मेला की शुरुआत हो रही है.
यह विश्व पुस्तक मेला 10 से 18 फरवरी के बीच आयोजित किया जा रहा है.
दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से टिकट खरीद सकते हैं.
अगर किराए की बात करें तो स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और विशेष रुप से सक्षम लोगों के लिए मेले में एंट्री फ्री रहेगी.
वहीं, अगर बच्चे स्कूल की ड्रेस में नहीं हैं प्रति बच्चा 10 रुपये किराया होगा. वहीं, व्यस्कों के लिए एंट्री फीस 20 रुपये तय की गई है.
विश्व पुस्तक मेला के टिकट के लिए आर ITPO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.
टिकट बुकिंग के लिए आपको www.indiatradefair.com की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपके सामने, बाय टिकट फॉर वर्ल्ड बुक फेयर का ऑपशन आएगा.
इस पर क्लिक करते ही आपको टिकट बुकिंग के पेज पर डायरेक्ट किया जाएगा. डायरेक्ट किए गए लिंक पर आप आसानी से टिकट बुक कर पाएंगे.
दिल्ली-नोएडा के कुछ मेट्रो स्टेशन पर आप बुक फेयर के लिए टिकट खरीद सकते हैं.
वेलकम दिलशाद गार्डन रिठाला जीटीबी नगर विश्वविद्यालय कश्मीरी गेट राजीव चौक नोएडा सेक्टर-52 नोएडा सिटी सेंटर बॉटनिकल गार्डन वैशाली इंद्रप्रस्थ सुप्रीम कोर्ट मंडी हाउस कीर्ति नगर द्वारका मुनिरका आईटीओ आईएनए हौज़ खास