इंसान ने अब उड़ने वाली कार से आगे बढ़कर Flying Bike तक की तरक्की कर ली है.
दुनिया की पहली ऐसी बाइक बहुत जल्द बाजार में दिखने लगेगी. जानें इसके फीचर्स, रफ्तार और कीमत.
जापान की स्टार्टअप ALI Technologies ने यह अनोखा कारनामा करके दिखाया है.
ड्रोन सेक्टर में काम करने वाली ये कंपनी पिछले काफी समय से उड़ने वाली बाइक पर काम कर रही थी.
कंपनी ने दुनिया की पहली फ्लाइंग बाइक XTURISMO का लिमिटेड एडिशन पेश कर दिया है.
बाइक की लंबाई 3.7 मीटर, चौड़ाई 2.4 और ऊंचाई 1.5 मीटर है. ये सिंगल सीटर है और वजन 300 किलो है.
ये 30-40 मिनट की उड़ान भर सकती है और 100 किमी प्रति घंटे की मैक्सिमम स्पीड पकड़ सकती है.
बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है. अगले साल जून से पहले इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी.
इसकी कीमत टैक्स समेत करीब 5.10 करोड़ रुपये है. अभी कंपनी सिर्फ 200 यूनिट बनाएगी.