Yamaha Aerox: स्कूटर में 'स्पोर्ट बाइक' सा मज़ा!

By: Pooja Saha Pic Credit: Yamaha Motor India 22nd September 2021


Yamaha ने अपना अनोखा 'रेसिंग स्कूटर' Aerox 155 लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि ये स्कूटर भारत के प्रीमियम स्कूटर ब्रांड में अलग जगह बनाएगा. 

इसे चलाने पर लोगों को स्कूटर में ‘स्पोर्ट बाइक’ जैसा आनंद और थ्रिल मिलेगा. दरअसल, Aerox 155 स्पोर्ट बाइक और स्कूटर का अनोखा मेल है. 

इसमें नई पीढ़ी का 155cc का लिक्विड कूल्ड ब्लू कोर इंजन है. इस इंजन को यामाहा ने अपनी रेसिंग बाइक R15 के इंजन के अनुरूप विकसित किया है. 


इसमें 155cc का इंजन 15PS की मैक्सिमम पावर और 13.9Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. ये 4-स्ट्रोक-4-वॉल्व वाला इंजन है. 

इसे कंपनी ने CVT ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया है. वहीं इसमें स्टार्ट और स्टॉप बटन का फीचर है जो इसकी ईंधन दक्षता को बढ़ाता है.

इसमें  5mm लंबा ट्रेल दिया गया है जो इसे बाइक की तरह स्टेबिलिटी देता है. वहीं, इसमें फ्रंट पर 26mm के टेलीस्कोपिक सस्पेंशन इसे पूरा बाइक का फील देते हैं. 


इसमें आगे 110mm और पीछे 140mm के ट्यूबलैस टायर हैं. ये स्कूटर डिस्क ब्रेक के ऑप्शन में आता है. 

सीट के नीचे 24.5 लीटर का स्टोरेज दिया गया है. जो एक फुल फेस हेल्मेट रखने के लिए काफी है. साथ ही इसमें बारिश से बचने के लिए अलग से रेनकोट रखने का भी स्पेस है. 

5.5 लीटर के पेट्रोल टैंक के लिए बाहर से पेट्रोल भरवाने की सुविधा दी गई है. इसके फुट बोर्ड को थोड़ा गहरा बनाया है. इसकी वजह से राइडर को थोड़ा आगे झुककर चलाना होता है. 

कंपनी ने इस स्कूटर को 2 रंग Racing Blue और Grey Vermilion रंग में पेश किया है.

Yamaha Aerox 155 में एक 5.8 इंच की एलसीडी स्क्रीन है. साथ ही इसमें Yamaha की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है जो ऐप से कनेक्ट होती है. 

इसके अलावा सिंगल चैनल एबीएस ब्रेक, एलईडी लाइट जैसे फीचर इसे सेफ बनाते हैं. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 1.29 लाख रुपये से शुरू होती है.

यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...