27 Jan, 2023 By: Aajtak.in

बिना पैसे दिए घर ला सकते हैं ये शानदार बाइक! जानिए डिटेल्स 

तंग बजट के चलते अगर आप बाइक नहीं ले पा रहे हैं तो ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. 

Yezdi Roadster Offer

हम आपको ऐसे शानदार बाइक के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप बिना पैसे दिए अपने घर ले जा सकते हैं. 

प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Yezdi जीरो डाउन पेमेंट पर अपनी किसी भी बाइक घर ले जाने का मौका दे रही है. 

Yezdi ने अपने बाइक्स के विस्तृत रेंज को पेश किया है, जिसमें रोडस्टर, एडवेंचर और स्क्रैंबलर जैसे मॉडल शामिल हैं. 

Yezdi के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आप ब्रांड के किसी भी बाइक का चयन कर सकते हैं. 

इस स्कीम के तहत आपको 5.99% की दर आसान किस्तों में बाइक फाइनेंस की जाएगी. 

चार सालों चलते वाले इस फाइनेंस के लिए आपको मासिक किस्त के तौर पर 4,873 रुपये की EMI देनी होगी. 

बुकिंग और बाइकों की डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here