पाकिस्तान को मिला बड़ा खजाना! इन 10 देशों के पास है सबसे अधिक 'काला सोना'

12 Sep 2024

राजनीतिक और आर्थिक बदहाली झेल रहे पाकिस्तान के हाथ बड़ा खजाना लग गया है जिसे लेकर ये तक कहा जा रहा है कि ये खजाना पाकिस्तान की किस्मत बदल देगा.

Credit- Reuters

पाकिस्तान में बड़ा तेल और गैस भंडार मिला है जिसे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा ऑयल एंड गैस फील्ड बताया जा रहा है. पाकिस्तान की इस खोज की चर्चा के बीच हम आपको दुनिया के 10 देशों के बारे में बता रहे हैं जिनके पास सबसे अधिक कच्चे तेल का भंडार है.

Credit- Reuters

वर्ल्ड एटलस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक,  दुनिया में सबसे बड़ा कच्चा तेल (जिसे काला सोना भी कहा जाता है) भंडार वेनेजुएला के पास है. वेनेजुएला का ऑयल रिजर्व 303.22 अरब बैरल है.

वेनेजुएला

Credit- Meta AI

दुनिया के दूसरे सबसे बड़े तेल उत्पादक सऊदी अरब के पास दु्निया का दूसरा सबसे बड़ा तेल रिजर्व भी है. खाड़ी देश के पास 267.19 अरब बैरल का तेल भंडार है.

सऊदी अरब

Credit- Meta AI

शीर्ष तेल उत्पादक देशों में शामिल ईरान के पास 208.60 अरब बैरल का तेल भंडार है.

ईरान

Credit- Meta AI

उत्तर अमेरिकी देश कनाडा के पास दुनिया का चौथा सबसे बड़ा तेल भंडार है. कनाडा के पास 163.63 अरब बैरल तेल भंडार है.

कनाडा

Credit- Meta AI

सबसे अधिक तेल रिजर्व वाले देशों में इराक पांचवें स्थान पर है. इराक के पास 145.02 अरब बैरल तेल भंडार है.

इराक

Credit- Meta AI

यूएई के पास 113.00 अरब बैरल तेल रिजर्व है और वो दुनिया का छठा सबसे अधिक तेल रिजर्व वाला देश है.

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)

Credit- Meta AI

खाड़ी देश कुवैत सबसे अधिक तेल रिजर्व वाले देशों की लिस्ट में सातवें स्थान पर है. कुवैत के पास 101.50 अरब बैरल तेल भंडार है.

कुवैत

Credit- Meta AI

रूस के पास 80.00 अरब बैरल तेल भंडार है और वो सबसे अधिक तेल रिजर्व वाले देशों की लिस्ट में आठवें स्थान पर है.

रूस

Credit- Meta AI

दुनिया के सबसे बड़े कच्चा तेल उत्पादक देश अमेरिका के पास भी बड़ी मात्रा में तेल रिजर्व है. अमेरिका दुनिया का नौवां सबसे अधिक तेल रिजर्व वाला देश है जिसके पास 55.25 अरब बैरल तेल रिजर्व है.

अमेरिका

Credit- Meta AI

सबसे अधिक तेल रिजर्व वाले देशों की लिस्ट में लीबिया 10वें स्थान पर है और उसके पास 48.36 अरब बैरल तेल रिजर्व है.

लीबिया

Credit- Meta AI