ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने सगाई कर ली है. गुरुवार को ट्वीट कर उन्होंने अपनी पार्टनर जोडी हेडन से सगाई की खुशखबरी दी. दोनों चार सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
60 साल के ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने 45 साल की अपनी मंगेतर हेडन के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'उसने हां कह दिया.'
बताया जा रहा है कि यह तस्वीर वेलेंटाइन डे के दिन ली गई है जिससे यह अर्थ भी निकाला जा रहा है कि दोनों ने वेलेंटाइन डे के दिन ही सगाई की है.
अल्बनीज ने अपनी मंगेतर को पहनाने के लिए खुद एक अंगूठी डिजाइन की थी और उसी से प्रधानमंत्री आवास द लॉज में हेडन को प्रपोज किया था.
सोशल मीडिया पर शेयर तस्वीर में कपल मुस्कुराते हुए दिख रहा है और हेडन अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती हुई नजर आई हैं. हेडन ने अपनी सगाई के वक्त एमरैल्ड ग्रीन रंग की ड्रेस पहन रखी है वहीं, प्रधानमंत्री अल्बनीज ने हल्के हरे रंग की कॉलर शर्ट पहन रखी है.
अल्बनीज पद पर रहते हुए सगाई करने वाले पहले ऑस्ट्रेलिआई प्रधानमंत्री बन गए हैं. अपने प्रधानमंत्री की सगाई पर ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग ने लिखा, 'प्यार एक खूबसूरत चीज है. मैं आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं.'
पीएम अल्बनीज जोडी हेडन से साल 2020 में मेलबर्न में एक बिजनेस डिनर में मिले थे. चार सालों तक डेट करने के बाद अब उन्होंने सगाई की है.
अल्बनीज की पहली शादी न्यू साउथ वेल्स की पूर्व डिप्टी प्रीमियर कार्मेल टेबट्ट के साथ हुई थी. दोनों की शादी 19 साल चली और साल 2019 में कपल ने तलाक ले लिया.
पहली शादी से अल्बनीज को एक बेटा नेथन अल्बनीज भी हैं जो अब 19 साल के हो गए हैं.