अमेरिका में एक 10 साल की बच्ची एम्मा एडवर्ड्स की उसी के हमउम्र बॉयफ्रेंड डैनियल मार्शल से शादी कराई गई.
शादी में एम्मा एडवर्ड्स और डैनियल मार्शल की ओर से करीब 100 मेहमानों ने शिरकत की.
10 साल की एम्मा कैंसर से जूझ रही थीं, इस वजह से घरवालों ने उनकी आखिरी ख्वाहिश पूरी करने के लिए शादी कराई.
दरअसल, एम्मा का सपना था कि एक दिन वो और डैनियल शादी करेंगे. लेकिन अचानक हुए कैंसर ने सब बिगाड़ दिया.
साल 2022 के अप्रैल में एम्मा में ल्यूकेमिया नाम के कैंसर की पहचान की गई. हालांकि, परिवार को आशा थी कि यह खत्म हो जाएगा.
करीब सालभर इलाज चलने के बाद बीते जून में डॉक्टर ने बताया कि एम्मा की जान बचाना काफी मुश्किल है.
इस खबर ने एम्मा के 41 वर्षीय पिता आरोन और 39 वर्षीय माता अलीना को पूरी तरह तोड़ दिया.
खुद को संभालने के बाद दोनों ने एम्मा की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए 29 जून को शादी का आयोजन किया.
दुखद लेकिन शादी के 13 दिनों बाद ही खूबसूरत एम्मा इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गईं.