G20: सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का यह भारत दौरा है बेहद खास! जानें क्यों?

नई दिल्ली में आयोजित हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत पहुंचे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज भी भारत पहुंचे हैं.

9-10 सितंबर को आयोजित हो रहे G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी भारत पहुंच गए हैं.

इसके अलावा यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन भी भारत आए हैं.

मोहम्मद बिन सलमान शिखर सम्मेलन के बाद भी एक दिन भारत में रुकेंगे क्योंकि भारत ने उन्हें स्टेट विजिट का निमंत्रण दिया है.

G20 समिट के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नई दिल्ली में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

मुलाकात के दौरान दोनों देश के प्रधानमंत्री राजनीतिक, सुरक्षा, रक्षा, व्यापार और आर्थिक समेत आपसी संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा करेंगे.

सोमवार को ही सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे. 

सऊदी क्राउन प्रिंस का यह दूसरा भारत दौरा है. इससे पहले वह 2019 में भारत आए थे.