तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन 9-10 सितंबर के बीच आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत में थे. उनके साथ उनकी पत्नी एमीन एर्दोगन भी भारत आई थीं.
एमीन एर्दोगन के भारत दौरे की तस्वीरें वायरल हैं जिसमें वो क्रीम रंग का हिजाब पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एमीन एर्दोगन ने सलवार कुर्ते के ऊपर सफेद और काले रंग के डिजाइन से बना लाल रंग का अबाया पहना था.
भारत में एमीन का स्वागत विदेश मंत्री एस जयशंकर की पत्नी क्योको जयशंकर ने किया.
क्योको जयशंकर के साथ एमीन की एक तस्वीर काफी पसंद की जा रही है जिसमें साड़ी पहने क्योको के साथ हिजाब में एमीन जी20 के लिए बने एक पोस्टर के पास खड़ी मुस्कुरा रही हैं.
भारत की मेजबानी ने एमीन का दिल जीत लिया जिसका सबूत उनकी एक इंस्टाग्राम पोस्ट से मिलता है.
एमीन ने जी20 का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'भारत के मूल्यों, संस्कृति और यहां की रंगबिरंगी परंपराओं के बारे में जानकर बहुत खुशी हुई.'
राष्ट्रपति एर्दोगन की पत्नी ने आगे लिखा, 'हम भारत की शानदार मेजबानी को कभी नहीं भूलेंगे.'
वीडियो में एमीन भारतीय कला और संस्कृति की प्रदर्शनी को निहारते दिख रही हैं.
एक जगह वो पारंपरिक भारतीय परिधानों में सजी महिलाओं और पुरुषों के बीच खड़ी दिखाई दी हैं.
वीडियो में एक जगह दिख रहा है कि एमीन भारतीय मसालों और समोसे को देखकर उनके बारे में पूछ रही हैं.