जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए ब्रिटेन, जापान, तुर्की, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी के राष्ट्राध्यक्ष भारत आ रहे हैं. 9-10 सितंबर के बीच आयोजित हो रहे इस सम्मेलन के लिए राष्ट्राध्यक्षों के साथ-साथ उनकी पत्नियां भी आ रही हैं.
आज हम आपको जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियों के बारे में बता रहे हैं जो जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल हो रही हैं.
अक्षता मूर्ति अपने पति ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ भारत पधार चुकी हैं.
अक्षता भारत की अग्रणी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं जिनकी इंफोसिस में 0.94% की हिस्सेदारी है. अक्षता फैशन डिजाइनर भी हैं.
जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा अपनी पत्नी युको किशिदा के साथ भारत आ चुके हैं. युको किशिदा शिक्षा, पर्यावरण के क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं.
2023 में किशिदा ने अमेरिका की यात्रा की थी जहां उन्होंने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ मिलकर पेड़ लगाया था. उन्होंने हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी में जापानी भाषा पढ़ रहे छात्रों के साथ मुलाकात भी की थी.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पत्नी ब्रिजिट मैक्रों भी अपने पति के साथ जी-20 में हिस्सा लेने के लिए भारत आ रही हैं.
ब्रिजिट एक शिक्षिका थीं जो फ्रेंच और लैटिन भाषा पढ़ाती थीं. वो थियेटर की भी जानकार हैं और इसके जरिए ही वो मैक्रों से मिली थीं.
ब्रिटा एक जर्मन राजनीतिज्ञ हैं जो शिक्षा राज्य मंत्री रह चुकी हैं. वो एक सिविल सर्वेंट भी रह चुकी हैं. ब्रिटा एक मल्टीटैलेंटेड महिला हैं जिन्होंने रियल स्टेट एजेंट का काम भी किया है.
किम बिजनेसवुमन हैं. उन्हें कला का काफी शौक है और इसी शौक के चलते उन्होंने Conava Contents नामक एक आर्ट एक्जिबिशन कंपनी की स्थापना की है.
एमीन एर्दोगन महिला उत्थान के लिए काम करती आई हैं. एमीन ने महिलाओं, बच्चों और शिक्षा के लिए सेंटर फॉर सोशल डेवलपमेंट की भी स्थापना की है.