बंद कमरे से अचानक गायब हो गई लड़की, 6 महीने बाद खुला खौफनाक राज

By Aajtak.in

20, May 2023

10 फरवरी 1996 को जन्मी स्काईलर नीस वेस्ट वर्जीनिया के मोर्गनटाउन में अपने माता-पिता के साथ रहती थी.

वह पढ़ाई में काफी होशियार थी. हाईस्कूल के समय से ही वह पार्ट टाइम जॉब भी करने लगी थी. ताकि वह अपना जेब खर्च खुद निकाल पाए.

5 जुलाई 2012 के दिन स्काईलर काम से लौटी. उसने माता-पिता से कहा कि वह थक गई है. इसलिए जल्दी सो जाएगी. फिर वह कमरे में चली गई.

कअगले दिन स्काईलर के पिता ने देखा कि काफी देर तक उसने दरवाजा नहीं खोला. उन्होंने बेटी तो आवाज लगाई. दरवाजा खटखटाया. लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया.

करी पत्ते की नमी निकालने के लिए आप घबराकर उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ डाला. अंदर देखा कि उनकी बेटी वहां नहीं थी. पिता डेविड ने स्काईलर की मां मैरी को फोन किया.

मां ने बताया कि शायद वह अपनी बेस्ट फ्रेंड शेलिया एडी के साथ होगी.

शेलिया से जब डेविड ने बात की तो उसने कहा कि स्काईलर उसके साथ नहीं है.

उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया. पुलिस ने जांच शुरू की तो पाया कि घटना वाली रात को स्काईलर एक कार में बैठकर कहीं के लिए निकली थी.

जांच चलती रही. फिर घटना के पूरे 6 महीने बाद स्काईलर की एक दोस्त राशेल शौफ ने पुलिस को बताया कि उसने और शेलिया ने मिलकर स्काईलर की हत्या की है.

राशेल ने बताया कि वे दोनों स्काईलर को पसंद नहीं करती थीं. वे उससे दोस्ती तोड़ना चाहती थी. इसलिए वे उसे इग्नोर भी करने लगी थीं.

जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने पहले स्काईलर को अपने साथ रात के समय बाहर घूमने के बहाने बुलाया.

स्काईलर भी रात को कमरे की खिड़की से बाहर निकली और उनके साथ घूमने के लिए चल पड़ी. लेकिन वहां दोनों ने चाकुओं से हमला करके स्काईलर को मार डाला.

कोर्ट ने इस अपराध के लिए दोनों लड़कियों को दोषी करार दिया. राशेल को 30 साल जेल और शेलिया को आजीवन कारावास की सजा सुनाई.