हज करने गई मिस्र की एक बुजुर्ग महिला अपने मरे हुए बेटे का हमशक्ल देखकर खुद को नहीं रोक पाई.
मिस्र की बुजुर्ग महिला ने अंजान युवक को ''मेरा बेटा, मेरा बेटा'' कहना शुरू कर दिया.
बेटे को याद कर रही बुजुर्ग महिला की ममता देखकर अंजान शख्स ने प्यार से उनके माथे को चूम लिया.
बुजुर्ग महिला की वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जो काफी इमोशनल भी है.
वीडियो में बुजुर्ग महिला रोते हुए बेटे के हमशक्ल युवक से दिल की बातें भी बताती हुई नजर आ रही है.
महिला के बेटे के हमशक्ल ने वादा किया कि वो उनसे मिलने मिस्र जाता रहेगा. साथ ही उन्हें अपना फोन नंबर भी देगा.
बता दें कि 25 जून से हज शुरू हो गया है. करीब 20 लाख लोग पूरे विश्व से मक्का पहुंचे हैं, जिनके लिए खास इंतजाम किए गए हैं.
तपते सूरज में जायरीनों को गर्मी से बचाने के लिए सड़कों पर खास तरह की कोटिंग की गई है.
वहीं गर्मी से बचाने के लिए ही जगह-जगह पर ठंडे पानी का छिड़काव भी इस खास तरीके से किया जा रहा है.