रिचर्ड रेमिरेज का जन्म 29 फरवरी 1960 में अमेरिका के टेक्सास शहर स्थित एल पासो में हुआ था. उसका बचपन कुछ खास अच्छा नहीं बीता. कारण था माता-पिता का अक्सर एक दूसरे से लड़ते रहना.
जब वह 12 साल का हुआ तो एक दिन अपने कजिन माइक के घर गया. वहां छोटी सी बात पर माइक ने रिचर्ड के सामने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
इस बात का असर रिचर्ड पर इतना पड़ा कि उसे भी कत्ल करने का मन करने लगा. जब वह बड़ा हुआ तो माइक से से प्रभावित होकर उसने भी क्राइम का रास्ता चुन लिया.
जून, 1984 में उसने 79 वर्षीय विधवा के साथ रेप किया और फिर छुरा घोंपकर हत्या कर दी. पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई तो उसके हौसले मजबूत हो गए.
फिर वह लोगों को मजे के लिए मारने लगा. रेमिरेज को सबूत छुपाने नहीं आता था. वह पुलिस के लिए कई सुराग छोड़ जाता. लेकिन पुलिस तब भी उसे पकड़ नहीं पाई.
वह क्राइम पे क्राइम करता रहा. इसी बीच उसने सैटेनिक सोसाइटी ज्वाइन कर ली. यह सोसाइटी शैतान की पूजा करती थी.
इस सोसाइटी से जुड़ने और दिन भर नशा करने के कारण रेमिरेज को यह लगने लगा कि वो जो कुछ भी कर रहा है, वह सही है. इसी काम के लिए शैतान ने उसे चुना है.
इस तरह एक एक करके उसने 13 कत्ल, 11 रेप और 14 डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया. लोग उसे ‘नाइट स्टाकर’ के नाम से जानने लगे थे.
लेकिन कुछ विक्टिम्स की मदद से पुलिस ने उसका स्कैच तैयार करवाया. फिर एक दिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया जब वह मार्केट में घूम रहा था.
कोर्ट ने दोषी करार देने के बाद 20 नवंबर, 1989 को रेमिरेज को मौत की सजा सुनाई. बताया जाता है कि उसे कुल 19 बार फांसी की सजा सुनाई गई.
जब रेमिरेज जेल में बंद था तो उसे वहां लड़कियों के लव लैटर आने लगे. इनमें से एक नाम था डोरिन लिओए का. जो कि एक मैगजीन की एडिटर थी.
उसने लगभग 11 सालों तक 75 से ज्यादा लव लेटर लिखे और वह हर हफ्ते चार से पांच बार रेमिरेज से मिलने जाया करती थी.
साल 1996 में रेमिरेज ने जेल के अंदर ही डोरिन से शादी कर ली. लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा न चल सका और डोरिन ने उसे तलाक दे दिया.
फिर 7 जून 2013 में जेल के अंदर ही लिवर फेलियर से रिचर्ड रेमिरेज की मौत हो गई.