इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष लगातार बढ़ रहा है, दोनों ओर से बमबारी और जानमाल का नुकसान सुर्खियां बना हुआ है.
शनिवार की सुबह हमास के आतंकवादियों ने कुछ ही मिनटों के भीतर लगभग 5000 रॉकेट दागे.
बड़ी संख्या में हथियारबंद आतंकवादियों ने दक्षिणी इज़राइल में घुसपैठ की, जहां उन्होंने महिलाओं और बच्चों सहित नागरिकों का अपहरण कर लिया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भयावह दृश्यों को दर्शाने वाले वीडियो की बाढ़ आ गई, जिसमें रक्तपात के बीच संकट में फंसी महिलाएं भी शामिल थीं, जबकि हमास के आतंकवादियों ने अपनी आक्रामकता जारी रखी.
इसी बीच वहां से वायरल एक खास वीडियो ने दुनिया को हैरान कर दिया है. इसमें एक ट्रक पर एक युवा लड़की की डेड बॉडी रखी हुई दिखाई दी, जिसके आसपास आतंकवादी मौजूद थे.
उन्होंने इजराइल पर अपने हमलों का जश्न मनाते हुए "अल्लाहु अकबर" का नारा लगाते हुए उसके कपड़े उतार दिए.
यह माना गया कि उन्होंने एक इजरायली महिला सैनिक को पकड़ लिया है, लेकिन अब इस लड़की की पहचान की पुष्टि हो गई है, जिससे उसका पूरा परिवार गहरे दुःख में डूब गया है.
पीड़ित की पहचान शनि लॉक के रूप में हुई है, जो एक जर्मन टैटू कलाकार थी, जो एक संगीत समारोह में भाग लेने के लिए इजराइल गई थी.
हमास के विद्रोहियों ने इजराइल में घुसपैठ की और अन्य व्यक्तियों के साथ शनि लॉक का अपहरण कर लिया. दुख की बात है कि इन दर्दनाक घटनाओं के दौरान 30 साल की शनि की जान चली गई.
डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, शनि की चचेरी बहन, थॉमसिना वेंट्राब-लौक ने उसकी पहचान की पुष्टि करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने बताया कि परिवार ने शनि को उसके टैटू और बालों से पहचाना.