इजरायल-हमास युद्ध के बीच एक नया वीडियो सामने आया है. यह वीडियो इजरायल पुलिस ने जारी किया है.
इसमें देखा जा सकता है कि कैसे इजरायल के पुलिसकर्मियों ने हमास के दो आतंकियों का पीछा किया. फिर उन्हें गोलियों से भून डाला.
बता दें, इजरायल और हमास के बीज खूनी जंग पिछले 72 घंटे से जारी है. दोनों में से कोई भी झुकने को तैयार नहीं है.
युद्ध में अब तक इजरायल के 900 लोग मारे जा चुके हैं. 2,600 से ज्यादा जख्मी हुए हैं. वहीं, गाजा पट्टी में 704 लोगों की जान गई है और करीब 4000 लोग घायल हुए हैं.
लगातार जारी धमाकों, एयर स्ट्राइक और बमबारी के बीच अब चीख-पुकार मचाते लोगों की तस्वीरें सामने आने लगी हैं.
इसी बीच इजरायल पुलिस ने नया वीडियो जारी किया. वीडियो में दिखा कि कैसे हमास के आतंकी आगे-आगे कार में भाग रहे हैं और इजरायल पुलिस उनका पीछा कर रही है.
काफी दूर जाकर इजरायल पुलिस ने आतंकियों की गाड़ी को रोका. फिर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. जिससे हमास के दो आतंकी पलभर में वहीं ढेर हो गए.
इजरायल-हमास युद्धा का असर लेबनान तक दिखने लगा है. एक तरफ वेस्ट बैंक में 16 लोगों की मौत हुई है और 2,616 लोग घायल हुए हैं तो वहीं लेबनान में भी 3 लोगों की जान गई है.
सब मिलाकर देखा जाए तो अब तक दोनों तरफ के लगभग 1600 लोग मारे जा चुके हैं और 6 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.