वैंपायर बॉयफ्रेंड के लिए खूनी बनी 12 साल की लड़की, पूरे परिवार को मार डाला

By Aajtak.in

कनाडा के मिडिसिन में रिचर्डसन परिवार रहता था. परिवार में कुल 4 लोग थे. मार्क रिचर्डसन, उनकी पत्नी डेब्रा, बेटा जैकब और बेटी जैसमिन.

इस परिवार को आस-पड़ोस के लोग काफी पसंद करते थे. क्योंकि यह परिवार काफी हंसमुख स्वभाव का था और सभी की मदद करता था. दिन अच्छे से बीत रहे थे.

लेकिन परिवार नहीं जानता था कि आगे उनके साथ क्या होने वाला है. 2005 में 12 वर्षीय जैसमिन की जिंदगी में 23 साल के लड़के जेरेमी की एंट्री हुई.

जेरेमी काफी अजीब लड़का था. वह वह खुद को 300 साल पुराना भेड़िया बताता और हमेशा वैंपायर लुक में रहता. यही बात जैसमिन को काफी पसंद थी.

दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे से चैट करते. जल्द ही दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ और शारीरिक संबंध भी बन गए.

इसकी भनक जब जैसमिन के माता पिता को लगी तो उन्होंने उसे खूब डांटा. उसका कंप्यूटर तक छीन लिया. उसे काफी समझाया. लेकिन वह नहीं मानी.

जैसमिन ने फिर जेरेमी के साथ मिलकर अपने ही परिवार को मार डालने का प्लान बनाया. 23 अप्रैल 2006 की रात को जेरेमी जैसमिन के घर आया.

वहां जैसिमन ने जेरेमी के साथ मिलकर अपने पिता मार्क, मां डेब्रा और भाई जैकब की चाकू घोंपकर हत्या कर डाली. फिर वहां से फरार हो गए.

लेकिन पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला. जेरेमी को कोर्ट ने 25 साल जेल की सजा सुनाई. जबकि, जैसमिन को 10 साल जेल की सजा सुनाई.