जॉर्डन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला और सऊदी के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली रजवा अल-सैफ का निकाह हो गया है.
हुसैन और रजवा की शादी काफी ज्यादा शाही तरीके से हुई, जिसकी तस्वीरें भी बेहद शानदार हैं.
हुसैन और रजवा की इस शाही शादी में अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी जिल बाइडन भी शामिल हुईं.
जिल बाइडन के अलावा शादी में ब्रिटेन के शाही परिवार से प्रिंस विलियम और राजकुमारी केट भी संग पहुंची.
भव्य शादी के एक आयोजन में आर्मी ड्रेस में प्रिंस हुसैन और व्हाइट गाउन में दुल्हन रजवा.
निकाह के बाद अपने पिता और जॉर्डन किंग अब्दुल्ला से गले लगते हुए प्रिंस हुसैन.
देखिए निकाह के बाद क्राउन प्रिंस हुसैन और रजवा का रिश्तेदारों संग फैमिली फोटो.
पिछले साल अगस्त महीने में जॉर्डन प्रिंस हुसैन बिन अब्दुल्ला और रजवा अल-सैफ की सगाई हुई थी.
उस दौरान क्राउन प्रिंस हुसैन और रजवा अल-सैफ की शादी की तारीख 1 जून, 2023 तय कर दी गई थी.