24 May 2024
Credit: Reuters
गर्मी में इंसानों के साथ ही जीव-जंतु भी पस्त हो रहे हैं. मेक्सिको के दक्षिणपूर्व में मौजूद कोमलकाल्को इलाके के जंगल में Howler Monkey की मौत हो रही है. वजह है भयानक गर्मी और बढ़ा हुआ तापमान.
Credit: Reuters
हॉउलर मंकी मेक्सिको की लुप्तप्राय प्रजाती का बंदर है. लेकिन इस समय पड़ रही गर्मी और लंबे समय से चल रहे सूखे की वजह से इन बंदरों की हालत बेहद खराब है.
Credit: Reuters
तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. इसकी वजह से अब तक 85 हॉउलर बंदरों की मौत हुई है.
Credit: Reuters
तबास्को सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी ने बताया कि इन बंदरों की मौत डिहाइड्रेशन की वजह से हुई है. तबास्को राज्य की तीन म्यूनिसिपैलिटी में बंदरों की मौत की पुष्ट खबर आई है.
Credit: Reuters
वन विभाग के कर्मचारी इस समय इन बंदरों के शवों को जमा कर रहे हैं. प्रशासन ने बंदरों को बचाने के लिए पानी के बड़े-बड़े टब और खाने के लिए फलों की व्यवस्था की है.
Credit: Reuters
मैंटल्ड हॉउलर मंकी को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर (IUCN) की रेड लिस्ट में शामिल किया गया है. मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रे मैन्यूअल लोपेज ओब्राडोर भी तबास्को राज्य से ही हैं.
Credit: Reuters
प्रचंड गर्मी को देखते हुए राष्ट्रपति ने प्रशासन की सभी जरूरी व्यवस्था करने को कहा है ताकि और बंदर न मारे जाएं...
Credit: Reuters