12 Aug 2024
मिस साउथ अफ्रीका का खिताब जीतने वाली Mia Le Roux ने ब्यूटी पीजेंट जीतकर इतिहास रच दिया.
Credit- Instagram
ऐसा इसलिए क्योंकि मीया बहरी हैं और मिस साउथ अफ्रीका के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी बहरी कंटेस्टेंट ने खिताब जीता हो.
Credit- Instagram
मीया जब एक साल की थीं, तभी वो बहरी हो गईं. जीत के बाद उन्होंने अपनी विक्टरी स्पीच में कहा कि उनकी सक्सेस स्टोरी उनके जैसे लोगों को प्रेरित करेगी.
Credit- Instagram
28 साल की मीया सुनने के लिए कान के पास लगाने वाले एक यंत्र का इस्तेमाल करती हैं जिससे उन्हें सुनने में मदद मिलती है.
Credit- Instagram
उन्होंने बताया कि वो पहले एक शब्द भी नहीं बोल पाती थीं. उन्होंने दो सालों तक स्पीच ट्रीटमेंट कराया और फिर श्रवण यंत्र के माध्यम से उन्हें सुनाई देना शुरू हुआ.
Credit- Instagram
Credit- Instagram
28 साल की मीया ब्यूटी पीजेंट की विनर तब बनीं जब 23 साल की फाइनलिस्ट Chidimma Adetshina ने विवादों के बाद कॉन्टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया.
Credit- Instagram
दरअसल, एदेत्शीना के नाइजीरियन पिता को लेकर विवाद हुआ जिस कारण उन्हें कॉन्टेस्ट से हटना पड़ा. एदेत्शीना का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था और उनके पिता नाइजीरिया से और मां साउथ अफ्रीका से हैं.
Credit- Instagram
इसे लेकर साउथ अफ्रीका के संस्कृति मंत्री Gayton McKenzie ने कहा कि मिस साउथ अफ्रीका कंपटीशन में नाइजीरिया की लड़की कैसे मुकाबला कर सकती है.
Credit- Instagram
नागरिकता को लेकर छिड़ी बहस से निराश एदेत्शीना ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट कर मिस साउथ अफ्रीका कॉन्टेस्ट से हटने की घोषणा की थी. उनके हटने के बाद मीया विजेता बनीं.
Credit- Instagram