मिस्र में अल-हकीम मस्जिद का दौरा! अब तक कितनी विदेशी मस्जिदों में जा चुके हैं PM मोदी?

By: Aajtak.in

मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने 11 वीं सदी की ऐतिहासिक अल हकीम मस्जिद का दौरा किया. 

अल-हकीम मस्जिद दौरे की तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "इस ऐतिहासिक मस्जिद का दौरा करके सम्मानित महसूस हुआ."

उन्होंने आगे लिखा कि मिस्र की यह ऐतिहासिक मस्जिद समृद्ध विरासत और संस्कृति का एक गहरा प्रमाण है.

यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी किसी विदेशी मस्जिद में गए हैं. इससे पहले भी वो चार विदेशी मस्जिदों का दौरा कर चुके हैं.

मई 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया के तत्कालीन राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ इस्तिकलाल मस्जिद का दौरा किया था. 

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में स्थित इस्तिकलाल मस्जिद दुनिया की सबसे पुरानी और बड़ी मस्जिदों में से एक है.

साल 2018 में सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने चूलिया मस्जिद का दौरा किया था.

चूलिया मस्जिद का निर्माण चूलिया समुदाय ने किया था, जो तमिल मुसलमानों का एक समुदाय है. 

फरवरी 2018 में पीएम मोदी चार पश्चिम एशियाई देशों के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने ओमान की सुल्तान कबूस मस्जिद का भी दौरा किया था.

यह ओमान की सबसे बड़ी मस्जिद है, जिसे तीन लाख टन भारतीय बालू पत्थर से बनाया गया है. 

साल 2015 में यूएई की दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने ऐतिहासिक शेख जायद मस्जिद का दौरा किया था.