पिछले साल इस्लाम कबूल करने वालीं नाइजीरियाई अभिनेत्री मर्सी ऐगबे हज करने सऊदी पहुंची हैं.
मर्सी ऐगबे ने मक्का की बड़ी मस्जिद से हज करते हुए अपने फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं.
नाइजीरियन सेलिब्रिटी मर्सी ऐगबे के साथ उनके पति और फिल्म मेकर कजीम एदियोती भी हज करने के लिए सऊदी अरब पहुंचे हैं.
साल 2022 में मर्सी ऐगबे ने फिल्म मेकर कजीम के साथ शादी के बाद इस्लाम कबूल कर लिया था.
इस्लाम कबूल करने के बाद 45 वर्षीय मर्सी ने नमाज-कुरान का ज्ञान लिया, जिसके बाद अब हज करने आई हैं.
बता दें कि इस्लाम में कुछ विशेष परिस्थिति छोड़कर हर 12 साल से ज्यादा उम्र वाले मुस्लिम पर हज फर्ज यानी करनी अनिवार्य है.
इसी वजह से दुनियाभर के मुस्लिम लोग जीवन में एक बार हज पर जाने की तमन्ना जरूर रखते हैं.
इस्लाम में मान्यता है कि हज करने के बाद इंसान किसी नवजात शिशु की तरह पाक और साफ हो जाता है. सभी गुनाह माफ हो जाते हैं.
अगर कोई हज पर जाने के लिए आर्थिक या शारीरिक रूप से सक्षम नहीं है तो उसे हज की माफी है.