टाइटन के सेकेंडों में परखच्चे उड़ गए होंगे, डरा देगा Viral Video

टाइटैनिक जहाज हादसा विश्व का सबसे बड़ा जहाज हादसा माना जाता है. इसके मलबे को दिखाने गई टाइटन पनडुब्बी भी पांच लोगों के साथ एक हादसे का शिकार हो गई है.

ऑशन गेट नामक कंपनी की पनडुब्बी टाइटन बीच समुद्र में विस्फोट का शिकार हो गई है और उसमें सवार सभी यात्री मारे गए हैं. अधिक बढ़ जाता है.

पनडुब्बी की तलाशी अभियान चलाने वाले अमेरिकन कोस्ट गार्ड ने कहा है कि पनडुब्बी Catastrophic Implosion में चकनाचूर हो गई.

Catastrophic Implosion सामान्य विस्फोट के विपरीत होता है जिसमें कोई वस्तु दबाव के कारण अपने आप में दबकर छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट जाती है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया जा रहा है कि पनडुब्बी के साथ हादसे के वक्त कुछ ऐसा हुआ होगा.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पलक झपकने से भी कम समय में पनडुब्बी दबाव के कारण अपने आप में दबती है और उसमें आग लग जाती है.

 पनडुब्बी के सवार लोगों को पता भी नहीं चला होगा कि उनके साथ हुआ क्या और उनकी मौत हो गई होगी.

US नेवी में समुद्री चिकित्सा के पूर्व निदेशक डॉ. डेल मोले ने कहा, 'यह इतना अचानक हुआ होगा कि लोगों के चिथड़े उड़ गए होंगे.'

पनडुब्बी रविवार को अटलांटिक महासागर में लापता हो गई थी जिसके बाद से ही बचाव अभियान चलाया जा रहा था. 

गुरुवार देर शाम टाइटैनिक जहाज के मलबे से कुछ दूरी पर टाइटन का मलबा मिला था.