पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर पाकिस्तान के कराची की रहने वाली है और वह अवैध रूप से भारत में घुस आई है.
दुबई और नेपाल होते हुए सीमा हैदर अपने बच्चों के साथ उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा पहुंची, जहां वह प्रेमी सचिन के साथ रह रही हैं.
सीमा सचिन के साथ किराए के घर में रह रही हैं. एक तरफ सीमा के पहले पति गुलाम तो दूसरी तरफ सचिन के पड़ोसियों का गुस्सा उस पर फूट रहा है.
सचिन के पड़ोसी सचिन को खरी-खोटी सुना रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो में एक महिला किसी न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए अपने आपको सचिन का पड़ोसी बता रही है.
वीडियो में महिला कह रही है, 'सीमा को पाकिस्तान भेज देना चाहिए. ऐसे तो हमारी पूरी पीढ़ी ही बिगड़ जाएगी. फिर तो हमारे बच्चों को यह लगेगा कि हम तो पाकिस्तान से बहू लाएंगे'
सचिन पर गुस्सा निकालते हुए महिला कहती है, 'सचिन क्या है? लप्पू तो है. बोलना उसे आता नहीं. झींगुर सा लड़का, उससे सीमा को प्यार हो गया.'
सचिन पर गुस्सा निकालते हुए महिला कहती है, 'सचिन क्या है? लप्पू तो है. बोलना उसे आता नहीं. झींगुर सा लड़का, उससे सीमा को प्यार हो गया.'
फिलहाल इस मामले में ATS ने सीमा और सचिन से पूछताछ कर ली है जिसमें कई अहम सुराग सामने आए हैं.