By: Aajtak.in
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मिस्र यात्रा पर थे.
पीएम मोदी का मिस्र दौरा 1997 के बाद से किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला राजकीय दौरा था.
मिस्र दौरे के दौरान राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सिसी ने पीएम मोदी को मिस्र के सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' से सम्मानित किया.
यहां उन्होंने अपने समकक्ष मुस्तफा मैडबौली की टीम के साथ राउंड टेबल चर्चा में हिस्सा लिया और कई महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा किया.
इस दौरान पीएम मोदी ने काहिरा स्थित अल हकीम मस्जिद का भी दौरा किया. 11 वीं शताब्दी की इस ऐतिहासिक मस्जिद का भारत से खास नाता रहा है.
इसके अलावा पीएम मोदी ने मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली के साथ काहिरा में गीजा के महान पिरामिड का भी दौरा किया.
पिरामिड दौरे की तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "मिस्र में पिरामिड दौरे की कुछ झलकियां."
उन्होंने आगे लिखा, "मेरे साथ पिरामिड देखने जाने के लिए मैं प्रधानमंत्री मैडबौली को धन्यवाद देता हूं."
ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "इस दौरान दोनों देशों के सांस्कृतिक इतिहास और संबंधों को और बेहतर करने पर गहन चर्चा की."