मिलिए ब्रिटिश PM ऋषि सुनक की दोनों बेटियों से, अक्षता ने रखा है खास नाम

हाल में नई दिल्ली में संपन्न हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक भी भारत आए थे. 

ऋषि सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी आईं थीं. इस दौरान उन्होंने अक्षरधाम मंदिर में पूजा अर्चना भी कीं.

ब्रिटिश पीएम सुनक हिंदू धर्म को लेकर अक्सर मुखर रहे हैं और कहते हैं कि उन्हें गर्व है कि वो हिंदू हैं. 

ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति ने 2009 में शादी की. दोनों ने अपने बच्चों का नाम भी हिंदू धर्म से जुड़ा हुआ रखा है.

ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की एक बेटी का कृष्णा तो दूसरी का अनुष्का नाम है. दोनों बहुत कम ही लाइमलाइट में रहती हैं. 

हलांकि, दोनों कभी-कभार अपने माता-पिता के साथ नजर आती हैं. पिछले महीने सुनक परिवार के साथ छुट्टियां मनाते नजर आए थे.

ब्रिटिश पीएम सुनक ने 2022 में कहा था कि वह अपनी बेटी को अकेले बाहर जाने देने से डरते हैं. इसीलिए जब वह चांसलर थे तो अपने परिवार को डाउनिंग स्ट्रीट के फ्लैट में नहीं रखते थे.

उन्होंने आगे कहा था कि उनकी बेटी 11 साल की हो गई है और उसे अकेले पैदल चलकर स्कूल जाने की इजाजत दे दी गई है.

2022 में प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश करते हुए उन्होंने कहा था, "मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरे बच्चे और बाकी सभी लोग भी सुरक्षित कहीं जा सके."