120 किलो सोना, 100 किलो चांदी..., बदला गया काबा का पर्दा

120 किलो सोना, 100 किलो चांदी..., बदला गया काबा का पर्दा

मुहर्रम का महीना शुरू होते ही बुधवार को मक्का मस्जिद में स्थित पवित्र काबा का किस्वा बदल दिया गया.

किस्वा यानी वह पर्दानुमा काला कपड़ा जिससे काबा चारों ओर से ढका रहता है.

काबा का नया किस्वा बनाने में 670 किलो काला रंगा हुआ कच्चा सिल्क का इस्तेमाल किया गया है. 

वहीं नया किस्वा तैयार करने में 120 किलो सोना तो 100 किलो चांदी का इस्तेमाल किया गया है.

अगर भारतीय रुपयों में बात करें तो सिर्फ 50 करोड़ रुपयों से ज्यादा का तो सोना ही इसमें लगाया गया है.

काबा का किस्वा बदलने का काम पूरा करने के लिए 15 लोगों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई थी.

काबे के लिए किस्वा तैयार करना कोई आम बात नहीं है. इसे बनाने में कड़ी मेहनत की जाती है.

इसकी शुरुआत सिल्क तैयार करने से होती है. सबसे आखिरी में सोने-चांदी की कढ़ाई से कुरान की आयतों को लिखा जाता है.

हर साल यह प्रक्रिया चलती है और मुहर्रम की पहली तारीख को काबा का किस्वा बदल दिया जाता है.