स्पेन के राजा फिलिप द्वितीय और रानी लेटिजिया के दो बेटियां हैं.
किंग फिलिप की दोनों बेटियां यानी स्पेन की राजकुमारियां बेहद खूबसूरत हैं.
बड़ी राजकुमारी लियोनोर की उम्र 17 साल है तो राजा की छोटी बेटी सोफिया महज 15 साल की हैं.
रॉयल फैमिली की इन दोनों बहनों के बीच में बेहद प्यार भी है, जो सार्वजनिक जगहों पर देखने को भी मिलता है.
सार्वजनिक जगहों पर राजकुमारी लियोनोर और सोफिया अक्सर साथ नजर आती हैं.
17 साल की राजकुमारी लियोनोर स्पेन की क्राउन प्रिंसेस हैं. यानी वे ही गद्दी की अगली हकदार हैं.
किंग फिलिप और क्वीन लेटिजिया अक्सर अपनी दोनों बेटियों के संग आउटिंग पर भी नजर आते हैं.
फोटो में किंग फिलिप और क्वीन लेटिजिया के साथ राजकुमारी लियोनोर और सोफिया.