27 Aug 2024
भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका बेहद ही खूबसूरत है और हर भारतीय वहां एक बार जरूर जाना चाहता है.
Credit- Freepik
आप भी अगर श्रीलंका जाना चाहते हैं तो श्रीलंकाई सरकार की तरफ से आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है.
Credit- Meta AI
श्रीलंका की सरकार ने भारतीयों के लिए वीजा फ्री एंट्री की घोषणा की है. यानी अब आपको श्रीलंका जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होगी.
Credit- Meta AI
श्रीलंकाई सरकार ने भारत के साथ-साथ ब्रिटेन और अमेरिका जैसे 35 देशों के लिए वीजा फ्री एंट्री की घोषणा की है जो 31 अक्टूबर से शुरू होगा और अगले 6 महीने तक लागू रहेगा.
Credit- Meta AI
श्रीलंका जाने के लिए आपको एक तरफ की फ्लाइट के लिए कम से कम 17 हजार रुपया खर्च करना पड़ेगा.
Credit- Meta AI
हालांकि, श्रीलंका में घूमना, खाना और रहना काफी सस्ता और कम से कम 30 हजार में आप आराम से कोलंबो शहर घूम सकते हैं.
Credit- Freepik
श्रीलंका अगर जा रहे हैं तो वहां का खूबसूरत कैंडी शहर और वहां का टेंपल ऑफ द टूथ घूमना न भूलें.
Credit- Freepik
अगर आपको समुद्र पसंद है तो श्रीलंका आपके लिए बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. वहां के Bentota और Mirissa बीच काफी खूबसूरत हैं तो वहां जरूर जाएं.
Credit- Freepik
सिगिरिया का एंसिएंट रॉक किला, Udawalawe नेशनल पार्क, लिटिल एडम पीक व्यू प्वॉइंट, Pidurangala रॉक जैसी जगहों पर जाकर आप श्रीलंका का आनंद उठा सकते हैं.
Credit- Meta AI