अब चमत्कार ही बचाए टाइटन के 5 अरबपतियों को...ऑक्सीजन होने वाली है खत्म

22 June 2023

By: Aajtak.in

रविवार को दुनिया के सबसे चर्चित जहाज टाइटैनिक का मलबा दिखाने वाली पनडुब्बी टाइटन समुद्र की गहराई में लापता हो गई. 

लापता हुई पनडुब्बी

पनडुब्बी अमेरिकी तट से 900 नॉटिकल माइल्स दूर Cape Cod  के पूर्व में लापता हुई थी.

अमेरिका के पास हुआ हादसा

पनडुब्बी में पांच अरबपति लोग सवार थे जो टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने निकले थे. इसके लिए प्रति व्यक्ति 2.50 लाख डॉलर यानी लगभग 2.3 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.

पनडुब्बी से संपर्क टूटने के बाद से ही उससे संपर्क साधने की कोशिश की जा रही थी लेकिन सारी कोशिशें नाकाम रहीं. समुद्री खोज के विशेषज्ञ डेविड गैलो ने कहा, 'बचाव लगभग असंभव होने वाला है. अब हमें चमत्कार की जरूरत है लेकिन चमत्कार होते रहे हैं.'

टाइटन एक छोटी कैप्सूल के आकार की पनडुब्बी है, जिसकी अधिकतम क्षमता पांच लोगों की है.

पनडुब्बी 6.7 मीटर लंबी, 2.8 मीटर चौड़ी और 2.5 मीटर ऊंची है. इसमें सिर्फ 96 घंटे की ऑक्सीजन होती है.

पनडुब्बी में बैठने के लिए कोई सीट नहीं है बल्कि एक सपाट फर्श है, जिस पर पांच लोग बैठ सकते हैं. 

21 फीट लंबी पनडुब्बी के अंदर लोगों के पैर पसारने तक की जगह नहीं है.  

टाइटन पनडुब्बी में बाहर देखने के लिए महज 21 इंच व्यास की एक खिड़की है.  

टाइटन कार्बन फाइबर से बना है और पहली बार 2021 में यह टाइटैनिक का मलबा दिखाने के लिए पानी में उतरा था लेकिन वह प्रयास असफल रहा था.