इस देश में हैं सबसे ज्यादा गगनचुंबी इमारतें, भारत में कितनी?

26 Aug 2024

Credit- Meta AI

दुनिया इतनी आगे बढ़ चुकी है कि हर देश में गगनचुंबी इमारतों की भरमार हो गई है. आइए जानते हैं किस देश में सबसे ज्यादा गगनचुंबी इमारतें हैं.

Credit- Meta AI

चीन गगनचुंबी इमारतों के मामले में सबसे आगे है. वहां 3,314 इमारतें गगनचुंबी हैं जिनमें से 120 इमारतें 300 मीटर से भी ज्यादा ऊंची हैं.

सबसे आगे चीन

Credit- Meta AI

गगनचुंबी इमारतों के मामले में चीन दूसरे स्थान के देश से तीन गुना आगे है.

Credit- Meta AI

अमेरिका गगनचुंबी इमारतों के मामले में चीन के बाद दूसरे स्थान पर है. यहां 899 गगनचुंबी इमारतें हैं जिनमें से एक तिहाई से अधिक इमारतें न्यूयॉर्क शहर में हैं.

अमेरिका

Credit- Meta AI

सबसे ऊंची इमारतों की लिस्ट में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) तीसरे स्थान पर है.

यूएई

Credit- Meta AI

यूएई में 336 गगनचुंबी इमारतें हैं जिनमें दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा भी शामिल है. बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 828 मीटर है.

Credit- Meta AI

मलेशिया सबसे ऊंची इमारतों वाले देश की लिस्ट में चौथे स्थान पर है. यहां 295 गगनचुंबी इमारतें हैं.

मलेशिया

Credit- Meta AI

गगनचुंबी इमारतों के मामले में जापान दुनिया में पांचवें स्थान पर है. यहां 283 गगनचुंबी इमारतें हैं. जापान के शहर घने बसे हुए हैं जहां ऐसी इमारतें आम हैं.

जापान

Credit- Meta AI

दक्षिण कोरिया गगनचुंबी इमारतों के मामले में वैश्विक स्तर पर 6ठे स्थान पर हैं. यहां 277 गगनचुंबी इमारतें हैं जिनमें से 7 300 मीटर से भी ऊंची हैं.

दक्षिण कोरिया

Credit- Meta AI

गगनचुंबी इमारतों की लिस्ट में कनाडा 7वें स्थान पर है. यहां 159 गगनचुंबी इमारतें हैं लेकिन कोई भी इमारत 300 मीटर जितनी ऊंची नहीं है.

कनाडा

Credit- Meta AI

गगनचुंबी इमारतों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया 158 गगनचुंबी इमारतों के साथ 8वें स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया की दो गगनचुंबी इमारतें 300 मीटर से ऊंची हैं.

ऑस्ट्रेलिया

Credit- Meta AI

गगनचुंबी इमारतों की लिस्ट में भारत 12वें स्थान पर है. भारत में 122 गगनचुंबी इमारतें हैं जिनमें से सिर्फ एक इमारत ही 300 मीटर ऊंची है.

भारत कौन से स्थान पर

Credit- Meta AI

भारत की सबसे ऊंची इमारत मुंबई स्थित The Palais Royale है जिसकी ऊंचाई 320 मीटर है.