यूएई का गोल्डन वीजा बना अमीर भारतीयों की पसंद, मिलती हैं इतनी सुविधाएं

21 Aug 2024

मध्य-पूर्व का इस्लामिक देश संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भारतीयों के बीच बेहद लोकप्रिय है. भारत से लाखों की संख्या में लोग काम की तलाश में यूएई का रुख करते हैं.

Credit- Meta AI

यूएई भारत के अल्ट्रा रिच यानी धनकुबेरों के बीच भी काफी लोकप्रिय है. इन्हें अब यूएई का गोल्डन वीजा काफी आकर्षित कर रहा है.

Credit- Meta AI

यूएई का गोल्डन वीजा मिलना मुश्किल होता है लेकिन अगर यह मिल गया तो वीजाधारक को ढेर सारी सुविधाएं मिलती हैं.

Credit- Meta AI

UAE सरकार के आधिकारिक पोर्टल के मुताबिक, गोल्डन वीजा धारी को यूएई में रहने से लेकर वहां ट्रैवल करने और व्यापार की ढेरों सुविधाए मिलती हैं.

UAE का गोल्डन वीजा क्यों है खास?

Credit- Meta AI

गोल्डन वीजा होल्डर को लंबी अवधि का रेसिडेंस परमिट मिलता है. यानी वो बिना किसी लोकल स्पॉन्सर के लंबे समय तक यूएई में रह सकते हैं. रेसिडेंस परमिट रिन्यू भी होता है.

लंबे समय तक यूएई में रहने की सुविधा

Credit- Meta AI

गोल्डन वीजा होल्डर्स को यूएई में आने-जाने में आसानी होती है. यूएई रेसिडेंस परमिट वाले लोगों को एग्जिट के 6 महीने के अंदर यूएई लौटना पड़ता था या फिर उनका वीजा अवैध करार दिया जाता था.

यात्रा की सुविधा

Credit- Meta AI

लेकिन गोल्डन वीजा होल्डर्स पर यह पाबंदी नहीं है. गोल्डन वीजा होल्डर्स 6 महीने से भी अधिक समय तक यूएई से बाहर रह सकते हैं.

Credit- Meta AI

गोल्डन वीजा होल्डर्स यूएई में आसानी से अपना बिजनेस चला सकते हैं. उनके पास बिजनेस का पूरा मालिकाना हक होता है और अपने कामगार खुद चुनने की आजादी होती है.

काम करने की आजादी

Credit- Meta AI

यूएई के गोल्डन वीजा होल्डर्स अपने परिवार के एक या एक से अधिक सदस्य या फिर घरेलू कामगार को यूएई बुला सकते हैं.

परिवार को यूएई बुलाने की सुविधा

Credit- Meta AI

गोल्डन वीजा निवेशकों, उद्यमियों, वैज्ञानिकों, स्कॉलर्स, स्पेशलिस्ट्स, टॉप स्टूडेंट्स, ग्लोबल टैलेंट्स को मिलता है.

किन लोगों को मिलता है यूएई का गोल्डन वीजा

Credit- Meta AI

यूएई ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय निवेशकों और टैलेंट्स को आकर्षित करने के लिए यह वीजा शुरू किया था.

Credit- Meta AI