सबसे मजबूत पासपोर्ट वाले देशों की लिस्ट में शामिल ये इस्लामिक देश, रैंकिंग ने चौंकाया

26 July 2024

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स जारी हो चुका है जिसमें सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बनकर उभरा है. इस पासपोर्ट में एक इस्लामिक देश लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है.

Credit- Reuters

मध्य-पूर्व के इस्लामिक देश संयुक्त अरब अमीरात के पासपोर्ट (UAE) ने हेनले इंडेक्स के सबसे शक्तिशाली 10 देशों के पासपोर्ट में अपनी जगह बनाई है.

Credit- Reuters

यूएई का पासपोर्ट दुनिया का 9वां सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बनकर उभरा है और यह पहली बार है जब यूएई का पासपोर्ट टॉप 10 में शामिल हुआ है.

Credit- Reuters

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में पासपोर्ट की रैंकिंग इस बात से तय होती है कि उसका इस्तेमाल कर नागरिक कितने देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं.

Credit- Reuters

यूएई के नागरिक 185 देशों और ट्रैवल डेस्टिनेशन्स पर वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं.

Credit- Reuters

पासपोर्ट रैंकिंग में भारत 82वें स्थान पर है. भारत के नागरिक 58 ट्रैवल डेस्टिनेशन्स पर बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. 

Credit- Reuters

इस लिस्ट में पाकिस्तान नीचे से 5वें नंबर पर है. पाकिस्तान ने बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए 105 देशों के पासपोर्ट लिस्ट में 100 वां स्थान हासिल किया है.

Credit- Reuters

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में पाकिस्तान से नीचे यमन, इराक, सीरिया और सबसे नीचे अफगानिस्तान है.

Credit- Reuters

साल की शुरुआत में वैश्विक नागरिकता फर्म आर्टन कैपिटल ने 2024 की पहली तिमाही के लिए पासपोर्ट इंडेक्स जारी किया था जिसमें यूएई के पासपोर्ट को सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट माना गया था.

Arton Capitol  रैंकिंग में नंबर वन UAE

Credit- Reuters