10 Sep 2024
संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री, उप राष्ट्रपति और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मक्तूम की बेटी शेखा माहरा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तूम एक बार फिर से चर्चा में हैं.
Credit- Instagram
जुलाई में सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए पति को तीन तलाक देने वाली शेखा माहरा ने अब परफ्यूम लॉन्च किया है.
Credit- Instagram
राजकुमारी माहरा ने परफ्यूम को जो नाम दिया है, उसकी चर्चा तेज है. अपने हालिया हाई प्रोफाइल तलाक के संदर्भ में उन्होंने परफ्यूम को डिवोर्स (Divorce) नाम दिया है.
Credit- Instagram
राजकुमारी माहरा का नया परफ्यूम उनके फैशन ब्रांड Mahra M1 के तहत रिलीज हुआ है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर परफ्यूम का एक टीजर शेयर किया है जिसमें परफ्यूम की ब्लैक बोतल पर Divorce लिखा है.
Credit- Instagram
वीडियो का थीम सेपरेशन यानी 'अलगाव' है जिसमें टूटे हुए ग्लास दिख रहे हैं.
Credit- Instagram
राजकुमारी माहरा ने एक इंस्टा पोस्ट के जरिए पति को तीन तलाक दे दिया था. उनका निकाह एक साल पहले 27 मई को बिजनेसमैन शेख मना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन मना अल मकतूम से हुआ था.
Credit- Instagram
निकाह के पांच महीने बाद ही राजकुमारी माहरा ने प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी और जब उन्होंने पति से अलग होने का फैसला लिया तब उनकी बेटी महज दो महीने की थीं.
Credit- Instagram
राजकुमारी ने पति से तलाक की वजह बताते हुए कहा था कि उनके पति दूसरे लोगों में ज्यादा बिजी हैं इसलिए वो उन्हें तीन तलाक दे रही हैं.
Credit- Instagram
राजकुमारी माहरा एक बिजनेसवुमन होने के साथ-साथ महिलाओं और वो यूएई के स्थानीय डिजाइनरों के लिए भी काम करती रही हैं. राजकुमारी ने ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन्स में डिग्री हासिल की है.
Credit- Instagram