पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एंबुलेंस और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-12 (NH-12) पर बारा जागुली इलाके में हुआ. एक तेज़ रफ्तार ट्रक कृष्णानगर की ओर जा रहा था, तभी झारखंड के पाकुड़ से आ रही एक एंबुलेंस से आमने-सामने टकरा गया. एंबुलेंस में कुल आठ लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई और बाकी पांच घायल हो गए.
घायलों का इलाज जारी
दुर्घटना के बाद, स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को कल्याणी के जेएनएम अस्पताल (JNM Hospital) ले जाया गया. वहां मौजूद डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने मृतकों की पहचान नहारमल (50), मंतहुर बीबी (32) और शेख अंतरुल (23) के रूप में की है. सभी पीड़ित झारखंड के निवासी बताए जा रहे हैं.
हादसे के बाद ट्रक का चालक और उसका सहायक मौके से फरार हो गए. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों के अनुसार, NH-12 पर तेज़ गति से चलने वाले ट्रकों और लापरवाह ड्राइविंग के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने प्रशासन से सड़क पर कड़ी निगरानी रखने और स्पीड लिमिट लागू करने की मांग की है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती तौर पर हादसे की वजह तेज़ रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना लग रहा है. मामले की जांच जारी है और ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.