scorecardresearch
 

अधीर ने ममता को लिखा पत्र, कांग्रेस समर्थक 2 शिक्षकों के खिलाफ 'झूठे' मामले दर्ज करने का आरोप

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर दो शिक्षकों पर लगे आरोप हटाने की मांग की.

Advertisement
X
अधीर रंजन चौधरी- फाइल फोटो
अधीर रंजन चौधरी- फाइल फोटो

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर दो शिक्षकों पर लगे आरोप हटाने की मांग की. इन शिक्षकों पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) शासित बहारमपुर नगरपालिका की ओर से बाल शोषण के झूठे मामले दर्ज कराए गए हैं. चौधरी ने आरोप लगाया कि ये दोनों शिक्षक कांग्रेस समर्थक होने के कारण मानसिक प्रताड़ना का सामना कर रहे हैं.

Advertisement

सैलरी रोक दी गई थी
ये शिक्षक मुर्शिदाबाद जिले के गोराबाजार इलाके में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय से जुड़े हैं. चौधरी ने कहा, 'बिना किसी कारण उनकी सैलरी रोक दी गई, जिससे उनका जीवनयापन मुश्किल हो गया. मजबूर होकर उन्होंने न्यायालय का सहारा लिया, जहां लंबी कानूनी लड़ाई के बाद कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया और उनकी सैलरी बहाल की.'

यौन उत्पीड़न और पॉक्सो के तहत झूठे मामले दर्ज
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि 'बहारमपुर नगर पालिका इस फैसले को स्वीकार नहीं कर पाई और बदले की भावना से दोनों शिक्षकों के खिलाफ यौन उत्पीड़न और पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत झूठे मामले दर्ज करा दिए.' चौधरी ने ममता बनर्जी से हस्तक्षेप कर इन शिक्षकों पर लगे आरोप हटाने की अपील की है.

वहीं, बहारमपुर नगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला पिछले साल दर्ज किया गया था और शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गई थी. उन्होंने कहा कि नगरपालिका को कानून पर पूरा भरोसा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement