पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में सात वर्षीय बच्ची के साथ कथित बलात्कार और हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अपराध में संदिग्ध संलिप्तता के लिए दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. घटना जयगांव इलाके में हुई. 15 अक्टूबर से बच्ची लापता थी. जिसके बाद उसके परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
यह भी पढ़ें: Cyclone Dana: पश्चिम बंगाल-ओडिशा की तरफ तेजी से बढ़ रहा चक्रवात 'दाना', अलर्ट मोड पर ICG
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने 22 अक्टूबर को जयगांव में उसका शव बरामद किया, जिसे आग लगाकर जलाया गया था. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि हमने जांच शुरू की और विभिन्न स्थानों और पड़ोसी शहरों से सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा शुरू की.
इसी दौरान एक क्लिप में बच्ची 50 वर्षीय व्यक्ति के साथ देखी गई थी. बच्ची के साथ ही बुजुर्ग भी लापता था. लेकिन पुलिस ने अंततः उसे भारत-नेपाल सीमा के पास ट्रैक किया और उसे हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने उसके दो सहयोगियों को भी हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, पंजाब और पश्चिम बंगाल की 10 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी
अधिकारी ने बताया बुजुर्ग ने बच्ची से बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए उसके शव को जलाने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि मुख्य संदिग्ध के खिलाफ अपहरण और हत्या के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं.