scorecardresearch
 

गजब की सियासत... कोलकाता की दरिंदगी पर लोगों ने मांगा इंसाफ, बदले में मिला धरनों का कैलेंडर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मांग है कि देश में रेप के खिलाफ सख्त कानून बनना चाहिए. उन्होंने कहा था कि वह विधानसभा में ऐसा कानून लाएगी जिससे रेप के मामले में 10 दिन में न्याय मिलेगा और अगर बिल को राजभवन ने पारित नहीं किया तो वहां भी प्रदर्शन किया जाएगा.

Advertisement
X
बंगाल में प्रोटेस्ट
बंगाल में प्रोटेस्ट

कोलकाता के RG Kar मेडिकल अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले को लेकर बंगाल में बवाल जारी है. इंसाफ की यह लड़ाई अब बीजेपी, तृणमूल कांग्रेस और टीएमसी के बीच सियासी भंवर में फंस गई है. बुधवार को बीजेपी के 12 घंटे के बंगाल बंद के बाद अब अगले हफ्ते बीजेपी जोरदार धरना-प्रदर्शन करने की तैयारी में है. एक तरफ कांग्रेस का कोलकाता में प्रोटेस्ट मार्च है तो टीएमसी ने भी पूरी ताकत से सड़कों पर उतरने का ऐलान कर दिया है. 

Advertisement

पीड़िता को न्याय दिलाने की इस जंग में अब राजनीतिक पार्टियां आमने-सामने हैं. एक पार्टी के धरने का जवाब दूसरी पार्टी भी धरना देकर कर रही है. बंगाल बंद के जवाब में एक और बंद की तैयारी है. ऐसे में अगले पूरे हफ्ते में बंगाल की सड़कें नारों की गूंज और धरनों से गूंजती रहेंगी.

क्या है धरनों का कैलेंडर?

कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले पर बवाल बढ़ने के बाद छात्रों ने मंगलवार को नबन्ना प्रोटेस्ट किया था. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर बलप्रयोग किया. लाठी-डंडों से लेकर उन पर आंसू गैस के गोले दागे गए और जरूरत पड़ने पर पानी की बौछार भी की गई. प्रदर्शनकारियों पर इस पुलिसिया  कार्रवाई के विरोध में बुधवार को बीजेपी ने 12 घंटे का बंद बुलाया था. इस दौरान भी जगह-जगह हिंसा हुई. देसी बम से लेकर कई राउंड फायरिंग की घटनाएं हुईं. 

Advertisement

इन सबके बीच आज 29 अगस्त को कोलकाता के एस्पलैनेड में बीजेपी का धरना जारी है. इसके बाद 30 अगस्त को बीजेपी की महिला विंग दरअसल महिला आयोग का घेराव करने जा रही है. 

बीजेपी दो सितंबर को जिला मजिस्ट्रेट दफ्तरों का घेराव करेगी. पार्टी चार सितंबर को ब्लॉक दफ्तर पर धरना करने जा रही है. छह सितंबर को बंगाल के हर मंडल में प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा बीजेपी कोलकाता में तीन प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है. पहला प्रदर्शन कालीघाट में ममता बनर्जी के आवास पर होगा. दूसरा प्रदर्शन राज्य सचिवालय नबन्ना पर जबकि तीसरा प्रदर्शन कोलकाता पुलिस हेडक्वार्टर पर होगा. ये सारे प्रदर्शन एक ही दिन होंगे.

BJP के बंद पर TMC का जवाब

बीजेपी के बंद पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने तय किया है कि वह भी सड़कों पर उतरकर इसका माकूल जवाब देगी. खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि 30 अगस्त को टीएमसी के समर्थक छात्र प्रदर्शन करेंगे. पार्टी 31 अगस्त को हर ब्लॉक में प्रोटेस्ट करेगी. एक सितंबर को टीएमसी का महिला मोर्चा भी प्रदर्शन करेगा. 

ममता बनर्जी की मांग है कि देश में रेप के खिलाफ सख्त कानून बनना चाहिए. उन्होंने कहा था कि वह विधानसभा में ऐसा कानून लाएगी जिससे रेप के मामले में 10 दिन में न्याय मिलेगा और अगर बिल को राजभवन ने पारित नहीं किया तो वहां भी प्रदर्शन किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement