आरजी कर के जूनियर डॉक्टर से बलात्कार और हत्या मामले के बीच बीरभूम जिले के एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बीरभूम जिले के अंतर्गत आने वाले इलामबाजार स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ से छेड़छाड़ की शिकायत पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. घटना शनिवार रात की बताई जा रही है. पीड़ित नर्स ने पुलिस के सामने आरोप लगाया कि जब वह स्ट्रेचर पर स्वास्थ्य केंद्र लाए गए बीमार युवक को ड्रिप चढ़ाने गई तो मरीज ने उसके साथ छेड़छाड़ की और उसके शरीर को गलत तरीके से छुआ.
इस घटना की खबर जैसे ही पूरे इलाके में फैली, इलामबाजार के स्वास्थ्य केंद्र में तनाव फैल गया. शनिवार रात अस्पताल प्रशासन के बुलाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मरीज को गिरफ्तार कर लिया. घटना को लेकर इलमबाजार थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है. जिसको लेकर पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: हिसार: मेडिकल कॉलेज में 2 जूनियर लेडी डॉक्टरों से छेड़खानी की कोशिश, 3 के खिलाफ मामला दर्ज
ड्रिप चढ़ाने गई नर्स को गलत तरीके से छुआ
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात को एक युवक को बीमारी के चलते इलाज के लिए इलमबाजार ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. उसके साथ उसके परिवार के सदस्य भी थे. जिसके बाद उसे इमरजेंसी वॉर्ड ले जाया गया. डॉक्टर की सलाह पर एक नर्स युवक को ड्रिप चढ़ाने गई. तभी कथित तौर पर छेड़छाड़ की घटना हुई.
अस्पताल के सदस्यों ने दी कार्य नहीं करने की धमकी
पीड़ित नर्स ने बताया कि बुखार की शिकायत के साथ एक पुरुष मरीज को नाइट शिफ्ट में लाया गया था. डॉक्टरों की सलाह के अनुसार मैं जब मरीज को ड्रिप चढ़ा रही थी. तभी उसने मेरे साथ बदतमीजी की. उसने मुझे गलत तरीके से छुआ और मेरे लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया. हम काम करने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं क्योंकि यहां उचित सुरक्षा का अभाव है. आखिर कोई मरीज ऐसा कैसे कर सकता है?"
शनिवार रात स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर मौजूद डॉ. मसीदुल हसन ने संवाददाताओं को बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे चोटोचक गांव से एक मरीज एस.के. अब्बास उद्दीन बुखार से पीड़ित होकर स्वास्थ्य केंद्र आया था. आते ही उसने दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. कुछ चिकित्सकीय जांच के बाद हमने उसे कुछ इंजेक्शन और आईवी फ्लूइड देने की सलाह दी. जब नर्स उसके पास गई तो मरीज ने उसके साथ हिंसक तरीके से दुर्व्यवहार किया. हमने मरीज पक्ष से अनुरोध किया कि वे हमारे साथ सहयोग करें, हम आवश्यक उपचार कर रहे हैं. लेकिन फिर भी किसी ने नहीं सुना. मामले में पुलिस को सूचना दी गई है. अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो हम काम बंद कर देंगे.