प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. हालिया भगदड़ की घटनाओं का हवाला देते हुए ममता ने महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' बताया. उन्होंने कहा कि VIPs को खास सुविधाएं दी जा रही हैं लेकिन गरीबों को इससे वंचित रखा जा रहा है.
ममता बनर्जी ने कहा, 'महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में बदल चुका है. वीआईपी लोगों को खास सुविधाएं दी जा रही हैं.' न सिर्फ ममता बनर्जी बल्कि विपक्ष के कई नेता महाकुंभ को लेकर सीएम योगी पर हमलावर हैं और अव्यवस्था व बदइंतजामी के आरोप लगा रहे हैं.
'बिना पोस्टमार्टम के ही शवों को बंगाल भेज दिया गया'
ममता ने मंगलवार को कहा, 'आपको इस तरह के बड़े आयोजन की योजना बनानी चाहिए थी. भगदड़ की घटना के बाद कितने आयोग कुंभ भेजे गए. बिना पोस्टमार्टम के ही शवों को बंगाल भेज दिया गया. वे कहेंगे कि लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई और उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाएगा.'
'आप देश को बांटने के लिए धर्म बेचते हैं'
उन्होंने कहा, 'आप देश को बांटने के लिए धर्म बेचते हैं. हमने यहां पोस्टमॉर्टम किया क्योंकि आपने बिना डेथ सर्टिफिकेट के शव भेज दिए. इन लोगों को मुआवजा कैसे मिलेगा.' इससे पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने महाकुंभ को लेकर यूपी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि शास्त्रों में कहीं भी 144 वर्ष बाद कुंभ आने का उल्लेख नहीं है, अगर है तो ये लोग बताएं.
शिवपाल यादव ने भी साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा, 'सरकार के पैसे का दुरुपयोग पीआर के लिए किया गया है. ऐसी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. अव्यवस्थाओं का बोलबाला है.' शिवपाल ने आरोप लगाया कि सरकार सनातन धर्म का दिखावा करके लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है. सरकार का वास्तविक उद्देश्य जनता के विश्वास का दोहन करना है. इन लोगों का आस्था से कोई संबंध नहीं है.