scorecardresearch
 

हिंसक प्रदर्शनों के बाद 30 दिसंबर को पहली बार संदेशखाली जाएंगी CM ममता बनर्जी

संदेशखाली में टीएमसी नेताओं पर जमीन हड़पने और महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद क्षेत्र में हुए बड़े पैमाने पर हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 30 दिसंबर को पहली बार संदेशखाली का दौरा करेंगी.

Advertisement
X
बंगाल सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
बंगाल सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 30 दिसंबर को संदेशखाली का दौरा करेंगी, जहां वह सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. वह संदेशखाली में टीएमसी नेताओं पर जमीन हड़पने और महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद क्षेत्र में हुए बड़े पैमाने पर हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद पहली बार दौरा करेंगी.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में मीडिया से कहा, "मैं सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 30 दिसंबर को संदेशखाली जाऊंगी. लोगों ने चुनाव से पहले मुझसे पूछा था कि मैं संदेशखाली जाऊंगी या नहीं. मैंने उन्हें बताया था कि मैं बाद में जाऊंगी."

यह एक सरकारी कार्यक्रम होगा. हमने 'लक्ष्मी भंडार', 'बांग्लार बारी' जैसी अन्य योजनाओं के तहत कई लंबित कार्यक्रम पूरे किए हैं. इस क्षेत्र के लगभग 20,000 लाभार्थी विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होंगे. मैं विभिन्न योजनाओं के प्रमाण-पत्र लगभग 100 लोगों को मंच से सौंपने की उम्मीद करती हूं.

आपको बता दें कि 5 जनवरी 2024 को जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम राशन घोटाले मामले में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के ठिकाने पर छापेमारी करने संदेशखाली पहुंची थी. तो शाहजहां शेख के समर्थकों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया गया. इसके बाद शाहजहां शेख संदेशखाली से फरार हो गया.

Advertisement

इसके बाद संदेशखाली में महिलाओं ने शाहजहां शेख पर जमीन हड़पने और कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए, टीएमसी नेता के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन कई बार हिंसक हो गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement