कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में लाखों की संख्या में फर्जी वोटर मौजूद हैं. अधीर चौधरी ने कहा कि जहां-जहां सत्ताधारी पार्टी चुनाव में धांधली करती है, चाहे वो महाराष्ट्र हो या बंगाल, वहां आपको लाखों फर्जी वोटर जरूर मिलेंगे. बंगाल सरकार कई साल से फर्जी वोटर बनाने में माहिर है और यह काम आज का नहीं, बल्कि सालों से चल रहा है. इसी वजह से यहां लाखों की संख्या में फर्जी वोटर हैं.
एक दिन पहले ही अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि ममता बनर्जी बंगाल की राजनीति में नमक हराम का ज्वलंत उदाहरण हैं. मीडिया से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की कृपा से पश्चिम बंगाल में 2011 में तृणमूल सरकार बनी, जिसे "नमक हराम" कहते हैं. इसका मतलब यह है कि अपना काम और स्वार्थ के समय काम करके दूसरे के काम से भाग जाना, इसे "नमक हराम गिरी" कहते हैं.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि मैं ये बात गलत भाषा में नहीं कह रहा हूं, मैं ये बात शुद्ध भाषा में कह रहा हूं. ममता बनर्जी बंगाली राजनीति में नमक हराम का ज्वलंत उदाहरण हैं. 2011 में सोनिया गांधी की सहमति के बिना, प्रणब बाबू जैसे व्यक्तित्व के समर्थन के बिना आप 2011 में सत्ता में नहीं आ सकती थीं. कांग्रेस ने आपको वह सीट दी जो आप चाहती थीं, क्योंकि कांग्रेस आपको सत्ता में लाना चाहती थी. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आप नमक हराम की राजनीति करती हैं.
यह पहली बार नहीं है जब अधीर रंजन चौधरी ने इस तरह सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा हो, वह अतीत में भी सीएम पर तीखा हमला करते रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने कह दिया था कि ममता बनर्जी पर मुझे भरोसा नहीं है.