पश्चिम बंगाल के कोलकाता में दर्दनाक हादसा हुआ. यहां के साल्ट लेक इलाके में एक रेजीडेंशियल बिल्डिंग में आग लगने से 48 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना कोलकाता के पूर्वी इलाके में सैटेलाइट टाउनशिप की है.अधिकारियों ने मंगलवार को ये जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार देर रात साल्ट लेक के डीए ब्लॉक में हुई.आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियों को लगाया गया. बीते कुछ ही दिनों में शहर और उसके आसपास आग लगने की दूसरी घटना है.
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक देबर्षि गांगुली का जला हुआ शव इमारत की दूसरी मंजिल पर एक कमरे के अंदर पाया गया. गांगुली संभवतः आग के बीच अंदर फंस गए थे क्योंकि आग ने कमरे को चपेट में ले लिया था, जबकि उनकी पत्नी,जो आग लगने के समय बगल के डाइनिंग हॉल में थीं, अपनी पांच साल की बेटी के साथ मौके से भाग गईं थीं. उन्होंने पड़ोसियों और फायर ब्रिगेड को सूचित किया था.
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आग लगने का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. मृतक के परिवार और पड़ोसियों ने आरोप लगाया कि फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर पहुंचने में देर हो गई, जिसके कारण उस व्यक्ति की मौत हो सकती थी,लेकिन फायर और आपातकालीन सेवा कर्मियों ने इस आरोप को खारिज कर दिया.