scorecardresearch
 

कोलकाता की झुग्गियों में लगी भीषण आग, बुजुर्ग शख्स की मौत, 200 लोग हुए बेघर

कोलकाता की झुग्गियों में शनिवार की रात को आग लग गई जिसमें एक बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत हो गई. आग लगने की वजह से 200 लोग बेघर हो गए हैं. दमकल विभाग ने तुरंत मौके पर 17 दमकल गाड़ियां भेजीं और करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

Advertisement
X
कोलकाता में लगी आग
कोलकाता में लगी आग

कोलकाता के नारकेलडांगा इलाके में शनिवार रात भीषण आग लगने से करीब 30 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. इस हादसे में 65 साल के हबीबुल्लाह की जलकर मौत हो गई, जबकि लगभग 200 लोग बेघर हो गए.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि, शनिवार रात करीब 10 बजे झुग्गियों में आग लगने की खबर मिली. आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. दमकल विभाग ने तुरंत मौके पर 17 दमकल गाड़ियां भेजीं और करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

गोडाउन में मिला बुजुर्ग का शव

आग बुझाने के बाद दमकल कर्मियों को एक गोडाउन से हबीबुल्लाह का जला हुआ शव बरामद हुआ. माना जा रहा है कि आग फैलने के दौरान वहां फंस गए और बाहर नहीं निकल सके.

मंत्री फिरहाद हकीम ने किया दौरा, मुआवजे का ऐलान

रविवार को पश्चिम बंगाल के नगर विकास मंत्री और कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम घटनास्थल पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने आश्वासन दिया कि बेघर हुए परिवारों को अस्थायी आवास और वित्तीय सहायता दी जाएगी. साथ ही, मृतक के परिवार को कानूनी प्रावधानों के तहत मुआवजा देने की घोषणा भी की गई.

Advertisement

मंत्री हकीम के दौरे के बाद इलाके में हंगामा हो गया. कुछ झुग्गीवासियों ने स्थानीय पार्षद सचिन सिंह पर अवैध दुकानें और झुग्गियां बनवाने का आरोप लगाया, जिससे आगजनी जैसी घटनाएं होने का खतरा बढ़ गया. इस आरोप के बाद पार्षद समर्थकों और स्थानीय निवासियों के बीच झड़प हो गई, जिसे पुलिस ने बीच-बचाव कर शांत कराया.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement