पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में शुक्रवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं. इस हादसे में एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घनी आबादी वाले इलाके में हुआ विस्फोट
यह घटना कल्याणी के रथतला इलाके में स्थित एक घनी आबादी वाले क्षेत्र में मौजूद पटाखा फैक्ट्री में हुई. पुलिस के अनुसार, विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा. धमाके के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'विस्फोट स्थल से चार लोगों को बचाया गया, लेकिन जब उन्हें नजदीकी JNM अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.' वहीं, घायल महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
पुलिस के अनुसार, मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है. अधिकारी ने बताया, हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि मृतक और घायल लोग फैक्ट्री के कर्मचारी थे या नहीं.'
आग पर पाया गया काबू
विस्फोट के बाद फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे स्थिति और भयावह हो गई. दमकल विभाग की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. घटनास्थल पर फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम पहुंची है जो विस्फोट के कारणों का पता लगाएगी. अभी तक यह साफ नहीं है कि विस्फोट कैसे हुआ और क्या फैक्ट्री के पास पटाखे बनाने का कोई कानूनी लाइसेंस था या नहीं.